LIVE

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कम बजट में एक ईमित्र की शुरुआत कैसे की जाती है ||

दोस्तों मेरा नाम है नितेन्द्र सिंह राठौड़ और में नागौर राजस्थान का रहने वाला हु , हाल में मै सिरोही के एक तहसील पिण्डवाड़ा में अपना ईमित्र का संचालन करता हु , तो आज मै आपको अपने खुद के अनुभव से बताने वाला हु की कम बजट में एक ईमित्र की शुरुआत कैसे की जाती है. 

एक लम्बे समय तक टिकने के लिए एक बढ़िया ईमित्र शुरू करना चाहिये जो लम्बे समय तक ग्राहकों से जुड़ा रहे और सेवा प्रदान कर सके,

इसके लिए आपको सबसे पहले एक जगह का चुनाव करना होगा जहा आपको अपना ईमित्र का संचालन करना है. 

अब जगह ढूंढने के पश्चात अब आपको जरुरत है कुछ सामान की जो ईमित्र संचालन में जरुरी है जैसे :- कंप्यूटर, प्रिंटर,फिंगरप्रिंट डिवाइस,टेबल,पेपर रिन , फोटो पेपर,और भी कुछ  सामान , लेकिन हमको जरुरी सामान ही लेने है। . 

जिनमे सबसे पहले 1. कंप्यूटर :- इसको आपको अस्सेम्ब्ले करवा सकते है अपना किसी नजदीकी कंप्यूटर केयर से , जो आपको करीब १० से १२ हजार तक एक बढ़िया सी पी यु मिल जायेगा ||

                         2  मॉनिटर. :- मै आपको सुज्जेस्ट करना चाहूंगा की मॉनिटर आपको ऑनलाइन लेना चाइये जो आपको बेटर और आपकी जरुरत का मिल ये आपको 4  से 6  हजार तक एक मॉनिटर मिल जायेगा आपकी जरुरत के हिसाब से || जिसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करे (CLICK HERE)

                          3.प्रिंटर :- प्रिंटर जो आपको 11 से 12 हजार के बिच एप्सन एल 3110 मिल जायेगा , जो ईमित्र संचालकों के लिए सबसे बेहतर प्रिंटर है , जिसमे आप रंगीन और ब्लैक एंड वाइट प्रिंट भी दे सकते हो जिसमे स्कैनर भी साथ में होता है , और वजन में भी काफी हल्का महसूस होता है ये भी आपको ऑनलाइन अमेज़न से ही खरीदना चाइये कियुकी इसमें वारंटी घर बैठे होती है आपको सर्विस एप्सन कंपनी की तरफ से घर बैठे प्रोवाइड करवाई जाती है   लोकल दुकानों से लेने पर कही कीमतों में परिवर्तन हो सकता है लेकिन अगर आपको लोकल दुकानों पर सस्ता मिले तो वही से लेना चाइये 

बाकि अगर ऑनलाइन लेना चाहो  जिसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करे CLICK HERE.

4.फिगरप्रिंट अब आपको एक फिगरप्रिंट डिवाइस की जरुरत होगी जिसके लिए बाजार में दो मशीन आती है , जिसमे एक मोरपो और दूसरी मंत्रा होती है , बनती कोसिश अगर बजट ज्यादा हो तो मोरफो ही ले जो आपको 2200 तक मिल जाएगी ऑनलाइन मार्केट में और मंत्रा आपको 1800 की पड़ेगी , ये भी ऑनलाइन सस्ती पड़ेगी, परन्तु मंत्रा के सॉफ्टवेयर में रोजाना कही न कही प्रोब्लेम्स आती रहती है तो आपको मोरफो लेनी बेटर रहेगी जिसके लिए 2200 रूपये तक लग सकते है 

मंत्रा डिवाइस आर्डर करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे (CLICK HERE)

मोरफो डिवाइस आर्डर करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे (CLICK HERE)

5. कंप्यूटर टेबल  अब आपको एक कंप्यूटर टेबल की जरुरत होगी जो आपके घर में हो सकती है, लेकिन अगर न हो तो एक छोटी साइज की जो 3000 तक मिल जाएगी बाजार में जिसे खरीद लेना चाइये जो आपके लम्बे समय तक चले ||

और अब कुछ छोटी जरूरते जैसे पेपर रीन यूपीएस , फोटो पेपर, लेमिनेशन मशीन, इनको आप अपनी जरुरत के अनुसार ले सकते हो,अगर जरुरत है तो , वार्ना इन्हे आप बाद में भी ले सकते है ||

अब अगर सभी खर्चो  को जोड़े तो करीब 25000 -30000 तक आपका ईमित्र शुरू किया जा सकता है |

तो दोस्तों आशा करता हु की आप अब अच्छी तरह समाज गए होंगे की एक ईमित्र की शुरआत कैसे की जाती है || 

दोस्तों अगर आपको हमारा ये ब्लॉग पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और फेसबुक, इंस्टाग्राम पर और हर जगह शेयर कर दो, 



Support With Me :- Nitendra Singh Rathore
Whatsapp:- 7220026057,7023502815

मिलते है हमारे अगले ब्लॉग में जल्द || 

Post a Comment

0 Comments