दोस्तों नमस्कार
आप सभी का हमारे इस नए ब्लॉग में एक बार फिर से स्वागत हैं , मैं आशा करता हु आप सभी बहुत अच्छे होंगे |
दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम जानने वाले है की राजस्थान सरकार ने महिलाओं और बालिकाओ के लिए निःशुल्क RS-CIT की सुविधा प्रारम्भ की है तो आज के इस ब्लॉग म हम जानने वाले है की महिलाओं और बालिकाओ को मिलने वाली इस सुविधा की नियम और शर्ते क्या रहेगी.
आवेदन की पात्रता, अंतिम तिथि, तथा दस्तावेज क्या क्या लगेंगे , जिसके बारे में हम इस ब्लॉग में डिटेल्स से समझेंगे, लेकिन उससे पहले आपको एक जरुरी सुचना देता हु की दोस्तों हमारी इस वेबसाइट में फॉर्म सेक्शन भी शुरू किया गया है , जिसमे अब हर प्रकार के आवेदन के ऑफलाइन/ऑनलाइन फॉर्म , नयी जॉब की नोटिफिकेशन , तथा अन्य सुचना वहाँ से आपको PDF के माध्यम से मिल जाएगी. तो आप एक बार वह भी विजिट किजिये ||
FORM पेज पर जाने की लिए इस लिंक पर क्लिक करे CLICK HERE
दोस्तों तो चलिए अब जान लेते है RSCIT की फ्री स्कीम क्या है। .
- RS-CIT आवेदन के लिए कौन कर सकता है आवेदन ?
दोस्तों राजस्थान सरकार ने ये निःशुल्क RSCIT की सुविधा प्रारम्भ की है तो इसमें केवल महिलाये और बालिकाएं ही आवेदन कर सकती है, कोई पुरुष अथवा छात्र आवेदन नहीं कर सकता ||
- RS-CIT आवेदन के लिए क्या रहेगी पात्रता ?
- निःशुल्क RSCIT आवेदन के लिए बालिका अथवा महिला राजस्थान राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए ||
- आवेदक न्यूनतम 10 वी पास होनी चाहिए ||
- आवेदक की आयु सीमा न्युनतम 18 से 40 वर्ष के बीच की होनी चाहिए ||
- RS-CIT आवेदन के लिए क्या है अंतिम तिथि ?
निःशुल्क RSCIT के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2021 है |
- RS-CIT आवेदन के लिए किन - किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी ?
- आवेदक की 10 वी कक्षा की अंकतालिका ||
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो ||
- आवेदक के हस्ताक्षर
- पिछले कक्षा की अंकतालिका
- आधार कार्ड
- जाती प्रमाण पत्र ( ONLY OBC/SC/CT) [NOT APPLICABLE FOR GENREL CATEGORY]
- FREE RS-CIT के लिए आवेदन कैसे करना होगा ?
RSCIT आवेदन के लिए आप उपरोक्त दस्तावेजों के साथ अपने नजदीकी ईमित्र सेवा केंद्र, केंद्र या साइबर कैफे पर जाकर आवेदन कर सकते है या अगर आप खुद ही आवेदन करना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक कर CLICK HERE आवेदन कर सकते है , लेकिन मेरा मानना है की आप खुद से आवेदन न करे और नजदीकी ईमित्र केंद्र से आवेदन करवाए क्योकि उन्हें इन कार्यो को करने का लम्बा अनुभव है तो वे आपका आवेदन बिना गलतियों के सब्मिट कर देंगे,और अगर आप घर बैठे आवेदन करवाना चाहते है तो हमें निचे दी गयी मेल पर संपर्क कर सकते है या हमें व्हाट्सप्प पर मैसेज कर सकते है , तो हम आवेदन घर बैठे सबमिट करवाकर हार्ड कॉपी आपको भेज देंगे।
दोस्तों तो अगले कुछ समय में जैसे ही हमारे पास RSCIT का आवेदन भरवाने कोई आवेदक आते है तो में वीडियो बना कर भी आपको समझा दूंगा जिसका लिंक में इस ब्लॉग में दे दूंगा ||
दोस्तों में आशा करता हु की आपका हमारा ये ब्लॉग पसंद आया होगा , पसंद आया हो तो इसे लाइक कर दे और अपने दोस्तों को शेयर कर दीजिये ताकि उन्हें भी इस बारे में पता चल सके , और वे भी आवेदन कर सके या जरूरतमंद को इस स्किम का फायदा दिलवा सके||
और दोस्तों हमारे हर ब्लॉग का पाने के लिए इस ब्लॉग पेज को फॉलो कर दे|| ताकि हमारे हर ब्लॉग की नोटिफिकेशन आप तक सबसे पहले पहुंचे ||
0 Comments