Hello Friends Today we learnt about of the how can we change Name, date of birth, and address at home.
(नमस्कार साथियो आज में आपको बताने वाला हु की आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि में बदलाव कैसे किया जाता है. )
FOLLOW STEP BY STEP AND LEARN ABOUT OF HOW TO CHANGE UPDATE AADHAR ONLINE
दोस्तों आधार के बारे में कोन नहीं जानता , हम सभी आधार से अच्छी तरह परिचित की आधार एक ऐसा प्रमाण पत्र या जिसे आइडेंटिटी कार्ड केह सकते है, जो सबके घरो में पाया जाता है तथा जिसका एक बार निर्माण हो जाये यानी एक नंबर जो जिस नाम से जेनरेट हो जाये वो कभी बदलता नहीं है,
ये कार्ड हमारे दैनिक लाइफ म सबसे पहली जरुरत बन गयी है , क्योकि जहा भी जाये हमारा एक आई डी प्रूफ जरूर माँगा जाता है तो ये आधार ही हमारा आई दी प्रूफ है-
इस आई डी में कई बारे लोगो की काफी गलतिया हो जाती है, जिसको बाद , सुधारना काफी जरुरी है, वर्ना भारत सरकार द्वारा जारी हर सुविधा का लाभ आई डी धारक को नहीं मिलता, इसलिए इस आई डी में लिखे गए, नाम, जन्मतिथि , पता सही होना काफी जरुरी है||
आधार में किसी भी तरह के करेक्शन के लिए जरूरी है की आपके पास करेक्शन से सम्बंधित कोई दस्तावेज मौजूद हो , जैसे नाम के लिए आप अपना पैन कार्ड, वोटर आई डी कार्ड और भी कोई नाम से सम्दबनधीत दस्तावेज और जैसे जनम तिथि के लिए किसी बोर्ड की अंकतालिका ,जन्मप्रमाण पत्र और कोई दस्तावेज जिसमे जन्मतिथि अंकित हो और पते के लिए पते का कोई दस्तावेज होना जरुरी है,
दोस्तों अब जब आप अपने जरुरी दस्तावेज इक्कठे कर लो तो अब जरुरत है फोटो को अच्छी क्वालिटी में स्कैन करने के लिए जिसके लिए आपको जाना होगा अपने नजदीकी CSC CENTER YA EMITRA KIOSK CENTER जिन्हे जन सेवा केंद्र कहते है, अगर आपके आस पास ये सुविधा नहीं है तो आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं. हम करेंगे आपकी मदद |
आपको निचे दिए नंबर पर कॉल करना है व व्हाट्सप्प मैसेज करना है, और क्या बस हो गया आपका काम , हमारी टीम आपसे कांटेक्ट करेगी और हो जायेगा आपका आधार अपडेट.
ADDRESS:- JAI SHREE RAM EMITRA CENTER
NEAR OF HANUMAN JI TEMPLE SIROHI ROAD
PINDWARA, 307022
CONTACT:- 7220026057,7023502815
ये तो रहा हमसे आधार अपडेट करवाने का तरीका जिसमे हमारे यहाँ और बेहतर एक्सपेरिएंस से सही और भोरसेमन्द कार्य होगा || , लेकिन अगर आप खुद से ही ये काम करना चाहते हो तो तो देकते रहिये ब्लॉग को आखिर तक ||
दोस्तों इसके लिए आपको सबसे पहले डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके एक फाइल में सेव कर लेने है
STEP:- 1. अब आपको UIDAI की ऑफिसियल साइट पर आ जाना है , जिसके लिए आपको ब्राउज़र में टाइप करना है www.uidai.gov.in करना है ||
STEP:- 2. अब आपको अपने माउस का कर्सर माय आधार पर ले जाना है और अपडेट आधार सेक्शन में अपडेट डेमोग्राफिक डाटा ऑनलाइन पर क्लिक करना है ||
STEP:- 3. अब आपको अगले स्टेप में प्रोसेस्ड तो अपडेट आधार पर क्लिक करना है, अब आपको आधार नंबर डालना है और निचे बॉक्स में कैप्चा डालना है और सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है ||
STEP:- 4. ओटीपी आपको आपके रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर रिसीव हो जायेगा आपको वो ओटीपी वह एंटर करना है और लॉगिन बटन पर क्लिक करना है ||
STEP:- 5. हो जाने पर आपको सेलेक्ट करना है की आपको क्या क्या बदलाव करने है , आपको जैसे जन्मतारीख बदलवानी है तो अब आप डेट ऑफ़ बर्थ सेलेक्ट करेंगे , और प्रोसेस्ड वाया ओटीपी करेंगे ||
STEP:- 6. अब आपको अगले स्टेप में सही डेट ऑफ़ बर्थ डालनी है और निचे उसका प्रूफ अपलोड करना है जो 2 एमबी से कम होना चाहिये ||
STEP:- 7. अब प्रीव्यू देखकर सबमिट पर क्लिक करना है , और अब अंतिम चरण में टोकन का पेमेंट करके रिसीप्ट प्रिंट करके अपने पास रख ले, ताकि स्टेटस चेक किया जा सके.
तो दोस्तों आज के ब्लॉग में इतना ही, ब्लॉग अगर आपको हेल्पफुल लगा हो तो दोस्तों तक शेयर करना , लाइक करना है और हमें सोशल हैंडल्स पर फॉलो भी करना।
धन्यवाद
वीडियो जरूर देखे :-
0 Comments