LIVE

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रोडवेज बस टिकट बुक करना हुआ अब इतना आसान || अपनी सीट करे अब एडवांस बुक वो भी मन चाई

 सबसे पहले  हम ऑनलाइन टिकट बुक करने के फायदे के बारे में जान लेते है ||

 अगर आप ऑनलाइन रोडवेज बस की टिकट बुक करते है तो राजस्थान रोडवेज द्वारा समय समय के अनुशार ऑफर दिए है जिसमे ग्राहकों को कही प्रतिशत तक की छत दी जाती है एडवांस बुकिंग के अनुसार , और दूसरा बड़ा फयदा ये हिअ की आपकी सीट एडवांस बुक हो जाती है जिससे अब दूसरा कोई नहीं बेठ पायेगा आपकी सीट पर , जैसे ट्रैन में होता है| |

अब इस स्तिथि में कंडक्टर ने अगर किसी को बैठाया भी होगा तो उसे वह से उठवा देगा || 

तो आइए जान लेते है की ऑनलाइन टिकट बुक कैसे होता है -

Step:- 1.दोस्तों सबसे पहले आपको अपने ईमित्र पोर्टल में लॉगिन हो जाता है ,

Step:- 2.अब आपको होम में जाकर सर्विस ऑप्शन  में यूटिलिटी पर क्लिक करना है,

Step:- 3.अब आपको सर्च बॉक्स में आर एस आर टी सी सच करना है तो आपके सामने बुकिंग की एक साइट आ जाएगी,

आपको बुकिंग साइट पर क्लिक करना है ,,



Step:- 4.अब आपको फ्रॉम स्टॉप में जहा से चढ़ना है वो लक्शन एंटर करनी है और टू स्टॉप में जाता तक जाना है वो लोकेशन भरेंगे और आगे डेट भर देंगे और सर्च कर देंगे,

अब आपके सामने वो सभी बस आ जाएगी जो उस रुट पर जाएगी 

Step:- 5.आपके जिस बस में जाना है उसके सामने चेक अवैलिब्रिटी पर क्लिक करना है और उसमे बुक टिकट पर क्लिक करना है अब सीट अपनी मन चाही जो खली हो और  मांगी गयी डिटेल्स और पैसेंजर डिटेल्स भनी है अब बुकिंग पर क्लिक करना है 

Step:- 6.अब मोबाइल नंबर और इ मेल डालकर मेक पेमेंट पर क्लिक करना है,

आपका टिकट सक्सेस्फुल्ली बुक हो जाएगी और अब प्रिंट दे देवे ,


दोस्तो इस स्थिति में अगर आपके पास कोई ईमित्र है तो वह जाना है , अगर नहीं है तो आप निचे दिए गए हमारे इस नंबर पर संपर्क कर सकते है जहा से हम आपकी टिकट बुकिंग कर सकते है और उसमे सहायता प्रदान करेंगे ||



जय श्री राम ईमित्र सेण्टर 

7220026057 ,7023502815 


Post a Comment

0 Comments