LIVE

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ट्रैन टिकट एजेंट कैसे बने, ट्रैन टिकट की सेवा दे और पैसा कमाए

 दोस्तों नमस्कार ,


एक बार फिर से आप सभी का हमारे इस ब्लॉग पर स्वागत है , 

आशा करता हु आप सभी अच्छे होंगे, और स्वास्थ्य आपका बढ़िया होगा || 

तो दोस्तों आज हम  ईमित्र  पोर्टल से आई आर सी टी सी की एजेंट आई डी कैसे ले सकते है तो इसके बारे म हम पुरे डिटेल्स से जानेंगे। . 

दोस्तों आई आर सी टी सी से आई डी लेने के लिए लिए हमको कही नियमो से गुजरना पड़ता है 

लेकिन आज हम सब तरह से की परेशानियो से निपटकर एजेंट बनने वाले है || 

तो दस्तो चलिए जानते है टिकट एजेंट बनने की प्रक्रिया। . 

सबसे पहले दोस्तों टिकट एजेंट बनने के लिए आपके पास ईमित्र की आई डी होने जरुरी है क्योकि आज हम सिर्फ उसी तरीके से एजेंट बनने के बारे जानेंगे ,

रेलवे टिकट एजेंट बनने के लिए ईमित्र पोर्टल में आपको अपने फिंगरप्रिंट से एंटर हो जाना है ||



Step:- 1. ईमित्र पोर्टल में होम पर जाकर यूटिलिटी पर क्लिक करना है और वह सर्च करना है आई आर सी टी सी, इतना सर्च करते है आपके सामने आई आर सी टी सी की ५०० रूपये की टोकन सर्विस आ जाएगी,अब आपको 500 रूपये का टोकन बाय  करके उस सर्विस को ले लेना है || 

Step:- 2.अब आपको होम पर क्लिक करना है और सबसे निचे ट्रेवल के ऑप्शन पर क्लिक करना है वह आपके सामने एक ऑप्शन खुलेगा बुक ट्रैन टिकट का, उस पर क्लिक करना है|| 

Step:- 3. अब आपके सामने पूरा एक फॉर्म कुल गया है जिसको आपको पूरा भर देना है, उसमे आपको अपना नाम, पता , फादर नाम , मोबाइल नंबर और बेसिक डिटेल्स भरनी है तथा साथ ही कुछ दस्तावेज लगाने है ,,

नोट:- मोबाइल नंबर वो देना है जो कभी आपके रेलवे की आई डी में उपयोग न लिया हो और आधार कार्ड अगर आपके आई आर सी टी सी से लिंक कर रखा हो तो उसका हटा दीजिए मोबाइल एप में जाकर वरना एजेंट आई डी में लेने में आपको परेशानी हो सकती है||


Step:- 4.अब आपको फॉर्म भर कर सबमिट बटन पर क्लिक करना है, इसके बाद आपका आवेदन सबमिट हो जायेगा ||

Step:- 5.कुछ दिनों में आपको एक ईमेल प्राप्त होगा जिसमे आपको एक आई डी और पासवर्ड दिया होगा और रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर एक ओ टी पी प्राप्त होगा वह ओ टी पी आपको अपने मेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करके आई डी पासवर्ड डालने के बाद डालना होगा जिससे आपकी आई डी एक्टिवटे होगी ,

Step:- 6. फिर आपको आधार इ के वाई सी करनी होगी जिसके लिए आपको के वाई सी पर क्लिक कर आधार नंबर डालकर ओ टी डालकर सबमिट करना होगा ||

Step:- 7.अब आपकी आई डी सरकार द्वारा वेरीफाई कर एक्टिवटे कर दी जाएगी और अब आप आसानी से टिकट कर सकते है वो भी एक एजेंट बन कर||

तो दोस्तों अगर हमारे ये ब्लॉग पसंद आया हो लाइक कर दो कोई क्वेश्चन हो तो कमेंट कर देना ,,

और हा यूट्यूब पर सब्सक्राइब करना मत भूलना क्योकि वहाँ भी हमारे नौलेज के वीडियोस आते रहते है जी,,

मिलते है जल्द .........  

Post a Comment

0 Comments