LIVE

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ईमित्र धारकों के लिए साल 2021 की कुछ ताजा खबरें || VERY GOOD NEWS FOR EMITRA KIOSK OPERETOR || GOOD NEWS FOR EMITRA OF JANUARY 2021||

ईमित्र धारकों के लिए साल 2021 की कुछ ताजा खबरें:-


दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है साल 2021 शुरू हो चूका है तो इसमें हम सबने आशा करी की 2021 सबको खुश रखें और सफ़लता प्रदान करता रहे ||

बिलकुल तो कोई दिक्कत नहीं आप सभी सफलता के काफी करीब है लेकिन आपको इस वर्ष  काफी बातो का ध्यान रकना होगा। . 

क्योंकि इस वर्ष जनवरी के शुरुआती सप्ताह में ही ईमित्र धारकों को चेतावनी  चुकी है.. तो हमें काफी सचेत रहकर कार्य करना होगा. 

आज हम जनवरी की कुछ ख़ास खबरों के बारे में जानेंगे जिन्हे आपको जानना बेहद जरुरी है, जिसमे कुछ खबरे खुशी प्रधान करने वाली तो कुछ सचेत होने वाली. 

तो दोस्तों चलिए जान लेते है की क्या है वो खबरें 

दोस्तों  हर बार की तरह पहले तो आप सभी को मेरा नमस्कार  और में आशा करता हु आप सभी खुश होंगे और मजे में होंगे , और रहना भी खुश हमेशा। 


दोस्तों  2021 की बड़ी खबर ये है की 

 1. किसान सम्मान निधि योजना ईमित्र पर दुबारा शुरू  हैं तो अब आप अधिक  अधिक आवेदन कर अपनी कमाई को बढ़ा सकते है। 

2. वनपाल और वनरक्षक के आवेदन की तिथि जो 7 जनवरी थी और अब 22 जनवरी रात्रि 12 बजे तक आवेदन कर सकते है तो ये और ईमित्र धारकों के लिए अच्छी खुश खबरी है  की जो आवेदक आवेदन करना किसी कारण से चूक गए थे वो अब आवेदन करवा सकेंगे।

3. मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवर्ती योजना की तिथि बढ़ाकर 31 जनवरी 2021 तक कर दी गयी है.. 

4. मुक्यमंत्री उच्च शिक्षा योजना के साथ ही उच्च शिक्षा छात्रवर्ती योजना की अंतिम तिथि में 31 जनवरी 2021 की बढ़ोतरी कर दी गयी है। 

5. REET 2021 के आवेदन 11 जनवरी 2021 से प्रारम्भ होंगे (नोटिफिकेशन जारी)

6. RAJSSP के अंतर्गत आने वाले सभी पेंशन धारी अब राजस्थान के किसी भी जिले में अपना सत्यापन करवा सकेंगे। . 

कुछ बड़ी खबरे ये भी 

1. जो ईमित्र काफी समय से एक्टिव नहीं है या कभी कभी एक्टिव रहते है तो सचेत होने का समय आ चूका है क्योकि अब अगर आप लगातार ३ महीने तक ५ ट्रांसेक्शन प्रति माह नहीं करते है तो आपका ईमित्र कियोस्क बन कर दिया जायेगा। 

2. दोस्तों अभी 15 जनवरी से पहले पहले ईमित्र धारक को राजधारा एप्प के माध्यम से अपने ईमित्र सेण्टर की जिओ टेकिंग करनी अनिवार्य है अन्यता १६ जनवरी से 31 जनवरी तक किसी सरकारी अधिकारी द्वारा आपके ईमित्र का निरिक्षण किया जायेगा और तब अगर बैनर,रेट लिस्ट , ग्राहक शिकायत पुस्तिका, रोजाना आवेदन लिखित पुस्तिका अगर नहीं पायी जाती है तो आप पर फाइन भी लगाया जा सकता है और हो सकता है आपका कियोस्क बंद कर दिया जाये .||

तो अभी जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी रेट लिस्ट लगवा लेवे। 

दोस्तों एक सबसे बड़ी खबर जो राजस्थान रोडवेज की टिकट जो ईमित्र केन्द्रो से की जाती है तो इस पर एक बड़ी खबर जो में अगले ब्लॉग में लाऊंगा क्योकि वो खबर काफी बड़ी है तो ये खबर के लिए एक स्पेशल ब्लॉग बनाना होगा। 

तो दोस्तों आप कमेंट करके बताना की आपको ये न्यूज़ कैसी लगी और आपका कोई प्रश्न और राय हो तो निचे कमेंट कीजिये हम आपके हर कमेंट कर रिप्लाई करेंगे। 

तो चलिए दोस्तों अब में आपसे विदा लेता हु और मिलते है अगले ब्लॉग में जल्द ||

अगर आप हमसे संपर्क करना चाहते है तो निचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें :-


Post a Comment

0 Comments