LIVE

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रीट 2021 के आवेदन फॉर्म भरने की सम्पूर्ण प्रक्रिया

रीट 2021 के आवेदन फॉर्म भरने की सम्पूर्ण प्रक्रिया
(How to FILL Reet 2021 Form Online At Your Home.)


नमस्कार दोस्तों में नितेन्द्र सिंह राठौड़ आप सभी का ढेर सारा स्वागत करता हु हमारे एक और न्यू ब्लॉग में, साथ ही आशा करता हु आप सभी अच्छे होंगे और खुश होंगे. 

दोस्तों आज मै आपके लिए एक ख़ास और इम्पोर्टेन्ट टॉपिक लेकर आया हु जिसका नाम है रीत 2021 की शिक्षक भर्ती परीक्षा 

दोस्तों इस ब्लॉग में आपको बताने वाला हु की REET 2021 शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन घर बैठे कैसे करना होगा ताकि आपको कही जाना भी ना पड़े और आप खुद से फॉर्म भर सके.. 
तो दोस्तों चलिए ज्यादा देरी ना करते हुए हमारे ब्लॉग को शुरू करते है , दोस्तों इस ब्लॉग में हम इसके बारे में कम्पलीट डिटेल्स से जानेंगे की इसकी पात्रता क्या रहेगी,दस्तावेज क्या क्या लगेंगे, फीस कितनी होगी, और एग्जाम डेट वगैरह और भी कुछ जरुरी बातें,और साथ में आवेदन करने का स्टेप बाय प्रोसेस । . 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 

आवेदन की तिथि 11 जनवरी 2021 से 08 फरवरी 2021 की मध्यरात्रि 12 बजे तक है ,अभ्यर्थी 08 फरवरी 2021 के रात 12 बजे तक आवेदन कर सकता है |

प्रवेश पत्र तथा परीक्षा तिथि

आवेदक 14 अप्रैल 2021 से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे ताकि परीक्षा की तिथि 25 अप्रैल 2021 रखी गयी है |

परीक्षा शुल्क

परीक्षा शुल्क स्तर प्रथम एवं द्वितीय के एक परीक्षा के लिए 550 रूपये रखी गयी है तथा  स्तर प्रथम एवं द्वितीय के दोनों परीक्षा के लिए 750 रखी गयी है | 

और दोस्तों इसकी सम्पूर्ण गाइड लाइन को पढ़ने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है CLICK HERE

दोस्तों अब हम इसके फॉर्म भरने के पुरे प्रोसेस को डिटेल्स से समझ लेते है



<script type="text/javascript"> atOptions = { 'key' : 'efeb0f19c56d3e1493210f3916a1dc94', 'format' : 'iframe', 'height' : 250, 'width' : 300, 'params' : {} }; document.write('<scr' + 'ipt type="text/javascript" src="http' + (location.protocol === 'https:' ? 's' : '') + '://www.highperformancedisplaycontent.com/efeb0f19c56d3e1493210f3916a1dc94/invoke.js"></scr' + 'ipt>'); </script>

STEP :- 1.दोस्तों सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक कर इस पेज पर आ जाना है|CLICK HERE
STEP :- 2.अब आपको लेफ्ट साइड में रजिस्टर एंड जेनरेट फी चालान फॉर रीट 2021 पर क्लिक करना है |
STEP :- 3.अब आप इस पेज पर आ जायेंगे , यहाँ आपको अपना नाम , पिता जी का नाम , माता जी का नाम, जन्मतिथि , मोबाइल नंबर भरने होंगे, तथा फिर नीचे लेवल सेलेक्ट करने होंगे ( लेवल जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते है , इसमें 2 लेवल है जिसके कक्षा 1 से 5 प्रथम लेवल और कक्षा 6 से 8 दूसरा लेवल  level guideline) उसके अनुसार फीस के कॉलम फीस की राशि आटोमेटिक आ जाएगी. , अब आपको नीचे 2 पेमेंट ऑप्शन दिए जायेंगे ,पहला कैश और दूसरा ऑनलाइन पेमेंट , अगर आपके पास एटीएम या नेट बैंकिंग है बैंक ऑफ़ बरोडा , एच डी ऍफ़ सी बैंक या आई सी आई सी आई बैंक में तो आप दूसरा ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे और अगर आपके पास ईमित्र है तो पहला कैश का ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे अब आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है |
STEP :- 4. अब आपके सामने आपके चालान की राशि आ जाएगी यहाँ से आपको चालान का पेमेंट कर देना है |
STEP :- 5.अब आपके चालान का पेमेंट हो जाये तब अब आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा उसके सहेजना है तथा अब आपको FILL APPLICATION FORM FOR REET 2021 पर क्लिक करना है |
STEP :- 6. अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट और बर्थ और मदर नाम डालकर नेक्स्ट करना होगा |
STEP :- 7. अब इस थर्ड स्टेप में आपको आपका एक फोटो और हस्ताक्षर अपलोड  करने होंगे ,फोटो 100 KB तथा हस्ताक्षर काले पेन से सफ़ेद पेज पर 50 KB तक होना चाहिए , फिर नेक्स्ट कर दीजिये |
STEP :- 8. अब आपके सामने अभ्यर्ती की सारी डिटेल्स आ जाएगी, उनमे कुछ डिटेल्स को खाली हो उन्हें आप भर दीजिये, जैसे - आधार नंबर,पता जैसे कुछ जरुरी पॉइंट |
STEP :- 9. अब आपको  4 परीक्षा केंद्र चुन लेने है जहा आप परीक्षा देना चाहते है |
STEP :- 10. अब आपको कक्षा 10 एवं 12 और स्नातक की मार्कशीट की कुछ डिटेल्स भरनी है और उसके बाद TERMS AND CONDITIONS को टिक करना है फिर प्रोसेस्ड पर क्लिक करना है |
STEP :- 11.अब एक बार फिर पूरा भरा हुआ आवेदन आपके सामने आ जायेगा आपको निचे वेरीफाई पर क्लिक कर सेव करना है और आवेदन पत्र को प्रिंट कर देना है , अब आपका आवेदन पूर्ण हो गया है |

तो दोस्तों में आशा करता हु आपको हमारा ये ब्लॉग पसंद आया होगा, पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ इसको शेयर कर दे और हमारे ब्लॉग पेज को फॉलो कर दे ताकि हर ब्लॉग आप तक पहले | 

महिलाओ एवं बालिकाओ के लिए कंप्यूटर कोर्स ( जाने क्या है पूरा प्रोसेस ) CLICK HERE..... ( FREE RSCIT FOR WOMEN'S AND GIRLS)

हमें सभी सोशल मीडिया पर फॉलो करना बिलकुल भी ना भूले||
 
FACEBOOK    :-      https://bit.ly/3smEzeY
INSTAGRAM  :-      https://bit.ly/2LNReGQ
YOUTUBE       :-      https://bit.ly/2LHaDJD


Post a Comment

0 Comments